IPO मार्केट में बरस रहा पैसा! कुछ ही घंटों में पूरा भरा ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, अप्लाई करें?

PN Gadgil Jewellers IPO: रिटेल ज्वैलरी कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुला है और और 12 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

IPO मार्केट में बरस रहा पैसा! कुछ ही घंटों में पूरा भरा ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, अप्लाई करें?

PN Gadgil Jewellers IPO: आईपीओ मार्केट में जबरदस्त हलचल हो रही है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप भी IPO Buzz से अछूते नहीं रह गए होंगे. लगातार नए IPOs की एंट्री हो रही है और दमदार लिस्टिंग भी हो रही है. यहां तक कि हम ये भी देख सकते हैं कि इधर जितने भी आईपीओ आ रहे हैं, उनको भर-भरकर सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. ऐसा ही एक और आईपीओ आज खुला है, जो खुलते ही कुछ घंटों में पूरा भर गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
author

Pradeep kumar

i am Pradeep kumar . from bihar. my hobby blogging.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *