Stock to Buy: इस हफ्ते स्टॉक मार्केट ने नया हाई बनाया. सेंसेक्स 83,000 के पार गया जबकि मिडकैप इंडेक्स ने पहली बार 60,000 के स्तर पार किया. अगले हफ्ते 18 सितंबर को फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. बाजार के लिए यह काफी महत्वपूर्ण इवेंट होगा. ब्रोकरेज हाउस IIFL सिक्योरिटीज और शेयरखान (Sharekhan) ने शॉर्ट-टर्म के लिए 5 शेयर चुने हैं. साथ ही इस स्टॉक्स के टारगेट, स्टॉपलॉस और एंट्री रेंज बताए हैं.
1/5
CEAT Share Price Target
CEAT पर ब्रोकिंग फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3,100 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 2,970 रुपये रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 2997-3017 रुपये है. टाइम फ्रेम 7 दिन है.
2/5.
TATA COMMUNICATIONS Share Price Target
टाटा ग्रुप की TATA COMMUNICATIONS पर ब्रोकिंग फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2,130 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 2,019 रुपये रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 2,050-2,068 रुपये है. टाइम फ्रेम 5 दिन है.
3/5
Aptus Share Price Target
APTUS पर ब्रोकिंग फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 350 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 327 रुपये रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 334-337 रुपये है. टाइम फ्रेम 5 दिन है.
4/5
Clean Share Price Target
Clean पर ब्रोकिंग फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,640- 1,680 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 1,535 रुपये रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1590.5 रुपये है. टाइम फ्रेम 7 दिन है.
5/5
HBL Power Share Price Target